आईपीएस अधिकारियों से भरी नाव अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटी, 10 लोग पानी में डूबे
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की आईपीएस मीट के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। वाटर स्पोर्ट्स के बीच एक नाव अचानक पलट गई और उसमें सवार सभी लोग पानी में डूब गए। नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी भी सवार थी।
वाटर स्पोर्ट्स का था आयोजन:-
आईपीएस मिनट के दौरान आज वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और उनके परिवार के लोग भोपाल के बड़े तालाब में वाटर स्पोर्ट्स में भाग ले रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। एक नाव का संतुलन अचानक बिगड़ा और वह पलट गई। इस नाव में कुल 10 लोग सवार थे। सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगो को बाहर निकाला हादसे में कोई हताहत नहीं।
ये लोग नाव में थे सवार:-
बताया गया कि जो नाव हादसे का शिकार हुई उसमें डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला, ADG विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अरजरिया का बेटा अपूर्व अरजरिया, पुरषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सवार थे। इनके अलावा अकादमी के दो लोग और एक ड्रमर वोट पर सवार थे।
0 टिप्पणियाँ