कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ, 10 छात्रों को मिला नियुक्ति पत्र
सीधी।
शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के प्रांगण में दो दिवसीय कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेले का उद्घाटन कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह एवं संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अच्युत पाण्डेय की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में 10 छात्रों को मल्टीवायरलेस कम्पनी भोपाल (म.प्र.) एवं वर्ल्ड क्लास सर्विसेस इन्दौर के द्वारा प्रदत्त नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। मेला संयोजक डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने उक्त कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की कुल 23 कम्पनियों ने मेला स्थल में उपस्थित रहकर जिले के सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कम्पनियों ने सीधे साक्षात्कार कर आवश्यकतानुसार प्लेसमेंट के लिए चयनित किया गया।
कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेंला में सुदर्शन सौर्य प्रा.लि. औरंगाबाद, शिवशक्ति बायोटेक्नालाजी जबलपुर, नवकिसान बायो प्लांटेक जबलपुर, आई.एल.एण्ड एफ.एस.रीवा, जीवन बेलफेयर सेक्योरिटी चन्द्रपुर, वर्ल्डक्लाससर्विसेज इंदौर, मल्टीवायरलेस टेक्नालाजी भोपाल, प्रथम नेशनल सेक्योरिटी रीवा, आरसेटी सीधी, प्रधानमंत्री कौशल विकास सीधी, सुर्जीत एग्रीकल्चर रायपुर, उत्कर्ष स्माल फाईनेन्शियल बैंक (म.प्र.), वर्धमान टेक्सटाईल लि.मि. मण्डीदीप भोपाल (म.प्र.), सुपर सेक्योरिटी सर्विस इन्दौर (म.प्र.) एवं विभिन्न शासकीय निकायों ने भी अपने-अपने पंण्डाल लगाकर मेले में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी एवं प्लेसमेंट उपलब्ध कराया। आयोजित कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेला में दिनांक 19.02.2020 को लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया एवं विभिन्न विभागों तथा कम्पनियों से सम्पर्क स्थापित किया। कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेला कल दिनांक 20.02.2020 को महाविद्यालय परिसर में सुबह 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक संचालित रहेगा। जिले के समस्त युवाओं से अनुरोध है कि उक्त रोजगार मेले में भाग लेकर इसका लाभ उठायें।
0 टिप्पणियाँ