अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक पोड़ी में, कल 1 मार्च को मझौली में होगा वेद पूजन का वृहद कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक पोड़ी में, कल 1 मार्च को मझौली में होगा वेद पूजन का वृहद कार्यक्रम




अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक पोड़ी में कल 

1 मार्च को मझौली में होगा वेद पूजन का वृहद कार्यक्रम 

मझौली:-
 जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलवारी के ग्राम पोड़ी  में अखिल भारतीय  ब्राह्मण महासभा की तैयारी बैठक कल 9 फरवरी रविवार को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित की गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महासभा तहसील इकाई मझौली के कोषाध्यक्ष अमृतलाल गौतम द्वारा बताया गया कि कल के  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ धर द्विवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा तहसील इकाई मझौली रहेंगे। बैठक में 1 मार्च को नगर क्षेत्र मझौली में वेद पूजन का वृहद आयोजन किया जाएगा जिसके तैयारी के संबंध में बैठक आहूत की गई है जहां मुख्य विषय के अलावा अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा होगी और समाज  को सशक्त व  आत्मनिर्भर  होने के लिए लोगों से राय मशविरा करते हुए सुझाव लिए जाएंगे जिस पर महासभा द्वारा विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों में ऐसे सुझाव पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण समाज के युवाओं, बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ जनों, समाजसेवियों से अपेक्षा की गई है कि कार्यक्रम में पहुंचकर अपना सुझाव और समर्थन देते हुए समाज को सशक्त और संगठित बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ