ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु अधिकारी नियुक्त
सीधी।
मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम-1995 के नियम तथा मध्यप्रदेश पंचायत(उपसरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम-5 एवं 8 के अंतर्गत विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर जिला सीधी (मध्यप्रदेश) द्वारा आदेश जारी कर जिले की 349 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही का कार्य सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 27.01.2020 को सुबह 11 बजे से विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद पंचायत सीधी के लिए अधिकारी नीलाम्बर मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपदबनास तथा सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, बी.पी.ओ. जनपद पंचायत सीधी एवं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत सीधी होंगें।
इसी प्रकार जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के लिए अधिकारी राजेश कुमार मेहता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट/रामपुर नैकिन तथा सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, बी.पी.ओ. जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं चन्द्रमणि प्रसाद तिवारी पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन होंगे।
मझौली के लिए अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली तथा सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली, बी.पी.ओ. जनपद पंचायत मझौली एवं धर्मदास वर्मा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत मझौली होंगें।
कुसमी के लिए अधिकारी आर.के. सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी तथा सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी, बी.पी.ओ. जनपद पंचायत कुसमी एवं अभय राज मिश्रा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी होंगें।
सिहावल के लिए अधिकारी सुधीर कुमार बेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल तथा सहायक अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल, बी.पी.ओ. जनपद पंचायत सिहावल एवं बी.पी. प्रजापति पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल होंगें। उपरोक्त कर्मचारियों को आरक्षण की कार्यवाही निष्पक्षता पूर्वक करने तथा त्रुटि नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित यि गया है।
प्रशिक्षण 24 जनवरी को
आरक्षण संबंधी कार्यवाही के संबंध में प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24.01.2020 को दोपहर 11 बजे से आयेजित किया गया है। अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन द्वारा आरक्षण के कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ