CAA के समर्थन में उमडा जनसैलाव,महिलाओं का उमड़ा हुजूम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CAA के समर्थन में उमडा जनसैलाव,महिलाओं का उमड़ा हुजूम




CAA के समर्थन में उमडा जनसैलाव,महिलाओं का उमड़ा हुजूम 

बीजेपी व संघ ने निकाली विशाल  रैली उमडा जन सैलाव 

एक कि. मी. की तिरंगा हांथो में वंदे मातरम एवं भारत माता के लगाते रहे गगन भेदी नारे


सीधी।
भारतीय जनता पार्टी सीधी ने आज CAA के समर्थन में जिला मुख्यालय में बिसाल रैली निकाली 
जिसमें सांसद रीति पाठक एवं विधायक कुँवर सिंह टेकाम में शामिल हुए रैली का मुख्य आकर्षण 1 KM का तिरंगा लिये हजारो लोगो ने अपने हाथों से थामते हुए राष्ट्र हित का परिचय देते हुए गगन भेदी नारे लगा रहे थे।
रैली में बीजेपी के बिभिन्न अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियो  व कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में आम लोग भी शामिल रहे 
रैली पूजा पार्क से शहर में भ्रमण करते हुए पुनः पूजा पार्क में समाप्त कर भारत माता की आरती व बंदे मातरम का राष्ट्र गान गाकर समापन किया गया।

धौहनी भाजपा विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान के नागरिक होने के नाते सी ए ए के समर्थन में भाग लिया उन्होंने कहा कि यह संशोधन पांचवा है ।पहला संशोधन 1955 में हुआ था दूसरा संशोधन 1971 में इंदिरा गांधी की सरकार ने किया था तीसरा संशोधन 1973 में युगांडा से प्रताड़ित हिंदू आये थे ।चौथा संशोधन 1986 में किया गया था जो कि श्रीलंका से तमिल आए थे ।जोकि राजीव गांधी के द्वारा किया गया था एवं पांचवा संशोधन  मोदी सरकार के द्वारा किया गया जिसमें बांग्लादेश पाकिस्तान अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक हिंदू ईसाई सिक्ख बौद्ध जैन पारसी धर्मों के आधार पर सीए लाया गया वहां अल्पसंख्यक होने के नाते धार्मिक कृत्य उनके बहन वेटियों का जबरन  धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं ,जोकि घुट घुट कर मरने पर मजबूर हैं ऐसे शरणार्थियों को मोदी सरकार नागरिकता देने का काम कर रही है ना कि किसी भारत में रह रहे किसी भाई का नागरिकता छीनने का कानून नहीं है यह कांग्रेश की अफवाह है ,जोकि देश विरोधी ताकतों का समर्थन करके देश को तोड़ने का काम कर रही है।

रीती पाठक (सासंद सीधी)🖕🖕

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ