विभागीय समीक्षा बैठक में पहुंचे कलेक्टर, कहा स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यवस्था सुधारने में मीडिया की भूमिका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विभागीय समीक्षा बैठक में पहुंचे कलेक्टर, कहा स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यवस्था सुधारने में मीडिया की भूमिका




विभागीय समीक्षा बैठक में पहुंचे कलेक्टर 

स्थानीय मुद्दों को लेकर  व्यवस्था सुधारने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण --कलेक्टर 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी को देना चाहिए बाइट कहा कलेक्टर ने 

मझौली:- जिला के जनपद कार्यालय मझौली में समीक्षा बैठक में पहुंचे कलेक्टर रविंद्र चौधरी से स्थानीय मीडियाकर्मियों द्वारा तीखे सवाल किए गए जहां ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की संवेदनहीनता के मामले में पत्रकारों ने कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर साफ शब्दों में कहा गया कि व्यवस्था सुधारने के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मीडिया के सवालों का जवाब देना चाहिए और मामले को  संज्ञान में लेकर पड़ताल करनी चाहिए।इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित भी करूंगा कि मीडिया के सवालों का जवाब समय 
सीमा के भीतर दें।
इसी तरह पुराने अस्पताल परिसर में बिना अतिक्रमण हटाए बन रहे डॉक्टर्स आवास के मामले में भी  कलेक्टर से सवाल किया गया जिस पर कलेक्टर श्री चौधरी ने इस मामले पर उपखंड अधिकारी को  अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराकर बाउंड्री वाल निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता :-मीडिया से रूबरू हो रहे कलेक्टर के समक्ष एक 80 वर्षीया निराश्रित महिला पहुंचकर आपबीती सुनाई जिस पर कलेक्टर श्री चौधरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला की समुचित व्यवस्था करने के उपखंड अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ