ब्यूटीपार्लर ट्रेड पर निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
सीधी।
जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र आलोक सिंह गहरवार ने जानकारी देकर बताया है कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा इण्डो जर्मन टूल रूम इंदौर के तत्वाधान में जिले के बेरोजगार युवतियों को छः सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व पांच सप्ताह का ब्यूटीपार्लर का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोगारध्नियोजन के लिए प्रयास किया जायेगा।
प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष के युवतियां आवेदन कर सकती हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी को अंकसूची, आधारकार्ड, फोटो संस्थान में 7 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी आलोक सिंह जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ