मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लगाई सीएए की पाठशाला
जनता के बीच भ्रम फैला रही है कमलनाथ सरकार -राजेंद्र शुक्ला
रवि शुक्ला 📞9713489063
सीधी । आज सीधी के मानस भवन में नागरिकता संशोधन कानून के जागरूकता हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल की पाठशाला आयोजित की गई जहां कार्यक्रम में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी के द्वारा कहा गया की जो पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में मन ही मन में भारत माता की जय बोलते हैं भारत माता से प्रेम करते हैं , आज वह भारत देश में है उनके लिए है यह कानून जहां राजेंद्र शुक्ल के द्वारा वर्तमान मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि क्या कानून लागू करना या ना लागू करना कमलनाथ के घर की खेती है, यह कानून केवल और केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए है। किंतु कांग्रेस एवं अन्य सहयोगी दल जनता के बीच केवल और केवल भ्रम फैला रही है जिसके लिए हम लोग घर-घर जाकर जन जागरूकता का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल , जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह , चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, धौहनी विधायक कुंवर सिंह , डॉ राजेश मिश्रा , के के तिवारी , डॉक्टर विक्रम सिंह, बृजेन्द्र नाथ मिश्रा , मड़वास मण्डल अध्यक्ष छोटू पयासी, यदुनाथ सिंह , उपेंद्र सिंह , नीरज शर्मा और मनोज मिश्रा जी के साथ सम्मिलित हुआ।महिला मोर्चा से पूनम सोनी, मनीला सिंह , मीनाक्षी मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ