इतिहास में अब तक का सबसे महंगा हुआ सोना,देखिये कीमत
नई दिल्ली।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है। जिसकी वजह से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतों में 720 रुपये की तेजी आई, सोने की तरह चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल आ गया है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 1,105 रुपये चढ़ गया। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की खबर ने खाड़ी देशों में तनाव बढ़ा दिया है, जिसके चलते निवेशकों की ओर से बढ़ी सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड के चलते कीमतों में इस साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई है.
सोना की नई कीमत सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 41,010 रुपये से बढ़कर 41,730 रुपये हो गया। पिछले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में 752 रुपये का उछाल आया था. पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में करीब 1500 रुपये की तेजी आई है।
चांदी के नए दाम सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी की कीमत 48,325 रुपये बढ़कर 49,430 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
0 टिप्पणियाँ