स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव




स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव_________

स्वच्छता के लिए कमिश्नर ने किया टीआरएस कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रेरित___________

रीवा।
कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रीवा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में नम्बर एक पर लाने की अपील की। उन्होंने शहर के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्वच्छता की सवारी को रवाना किया। स्वच्छता की सवारी में लोगों को जागरूक करने के लिए एलईडी के माध्यम से स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में रीवा को देश में नम्बर एक स्थान पर लाने के लिए वोट करने हेतु एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी समझाई गई। 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। तरक्की की अनेकों मिशाइलें हमने कायम की हैं। इतनी तरक्की के बावजूद भी हमें स्वच्छता के प्रति लोगों में चेतना जागृत करने की आवश्यकता पड़ रही है। महात्मा गांधी की अहिंसक क्रांति के माध्यम से हमें आजादी का सूरज देखने को मिला। गांधी जी स्वच्छता के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। वे हमेशा अपने भाषणों में स्वच्छता और सफाई अभियान की चर्चा करते थे। जहां गंदगी मिलती थी वहां वे स्वयं सफाई करना प्रारंभ कर देते थे। उन्होंने कहा कि सफाई करने का काम वर्ग विशेष का नहीं है बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी संस्कृति में स्वच्छता और पवित्रता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हम अपने स्वयं की सफाई पर ध्यान देते हैं लेकिन हमें अपनी स्वच्छता के साथ दूसरे की स्वच्छता पर भी जागरूक रहकर ध्यान देना चाहिए। 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि स्वच्छता अकेले व्यक्ति के वश की बात नहीं है। इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की जरूरत है। जहां स्वच्छता होती है वहां पवित्रता होती है। हम दीपावली पर माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं लेकिन हमें कूड़ा-करकट इकट्ठा करके किसी दूसरे व्यक्ति या पड़ोसी के घर के सामने नहीं फेंकना चाहिए। हमारे देश की गंदगी और अस्वच्छता के प्रति कोई विदेशी व्यक्ति व्यंग्य न करे इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। यदि कहीं गंदगी दिखती है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं होगा तो हमारा विकास सही अर्थों में संभव नहीं है। गंदगी की वजह से कई लोग असमय मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। 
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार हर व्यक्ति 165 किग्रा कचरा प्रतिवर्ष पैदा करता है। इस शहर से सबको आत्मीय लगाव होना चाहिए। यह आपकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। सफाई सिर्फ कानून, जुर्माना, चेतावनी से संभव नहीं है बल्कि आपके अंतस में स्वच्छता के प्रति चेतना से ही संभव है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण हमारी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो जाता है। जनता की भागीदारी  और चेतना से हमारे देश में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने के लिए स्वयं पहल करना बहुत जरूरी है। कचरा यथा स्थान पर ही डालें। यदि हम सब ठान लें तो रीवा शहर भी देश में नम्बर एक स्थान पर आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब यह प्रण लें कि स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध और समर्पित रहें, न गंदगी फैलायेंगे और न ही फैलाने देंगे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त घोषित किये जाने पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। 
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता के लिए परिवर्तन लाने का श्रेय महाविद्यालय के छात्रों का भी है। महाविद्यालय के छात्र बहुत पहले से स्वच्छता के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। मानसिक और शारीरिक अनुशासन से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वच्छता के लिए चलाई जा रही मुहिम की दिशा में टीआरएस कालेज अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। स्वच्छता हमारे जीवन की आधारभूत जरूरत है। कार्यक्रम में उपायुक्त नगर निगम अरूण मिश्रा, सहायक आयुक्त निधि राजपूत, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ