टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ नहीं होगा अन्याय --कमलेश्वर , विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए पंचायत मंत्री

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ नहीं होगा अन्याय --कमलेश्वर , विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए पंचायत मंत्री




टाइगर रिजर्व क्षेत्र के  ग्रामीणों के साथ नहीं होगा अन्याय --कमलेश्वर 

विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए पंचायत मंत्री

 मझौली:-
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से पत्रकारों ने किए तीखे सवाल जिस पर संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के  विभिन्न ग्रामों में अप्रत्यक्ष रूप से जनहित की तमाम योजनाएं  पर रोक लगाई गई है  जिस के संबंध में पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने कहा  इस क्षेत्र के रहवासियों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा । जनहित की तमाम योजनाएं पूरे प्रदेश की तरह ही इस क्षेत्र में भी संचालित होगी। विस्थापन की कार्रवाई यहां के लोगों के आम सहमति पर ही विस्थापन की कार्यवाही जाएगी और इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन किसी प्रकार से नहीं होना चाहिए। अगर  संजय टाइगर रिजर्व प्रशासन इस मामले में  कोई गड़बड़ी करता है तो नियमानुसार उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
 टिकरी में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत किए वहीं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करते  करते हुए कहा कि आज की बेटी किसी भी क्षेत्र में बेटों के मुकाबले में कम नहीं है जिन्हें शासन स्तर से भी कई प्रकार से  प्रोत्साहित किया जा रहा है वही स्टेडियम के लोकार्पण अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेल मैदान या स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं को भरपूर अवसर मिलेगा।वही ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 1 में ग्रामीण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया गया जहां  सहिजनहा टीम  विजेता रही जबकि जमुआ नंबर 1 उपविजेता रही। टूर्नामेंट के आयोजक एवं सहयोगियों में  हरिशंकर पनिका पूर्व सरपंच जमुआ नंबर 1, इंद्रपाल कुशवाहा  नारायण रावत रावेंद्र विश्वकर्मा,  मथुरा गुप्ता, अखिलेश,  अवधबिहारी विश्वकर्मा,राजेंद्र विश्वकर्मा, थे  जबकि  कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार पनिका एडवोकेट के द्वारा किया गया। क्रिकेट में कमेंटेटर  कमलेश्वर द्विवेदी और  कमलेश पनिका रहे जबकि राजमणि साकेत के द्वारा स्कोरिंग की गई।वही ग्राम पंचायत दादर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया जहाँ प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए आयोजकों को नए वर्ष एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ