जिला प्रशासन पर मूकसहमति का लगाया आरोप, कैवनट मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह जिला में कम्प्यूटर बाबा का छापा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला प्रशासन पर मूकसहमति का लगाया आरोप, कैवनट मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह जिला में कम्प्यूटर बाबा का छापा





जिला प्रशासन पर मूकसहमति का लगाया आरोप 

कैवनट मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह जिला में कम्प्यूटर बाबा का छापा 

रेत खदानों में एन जी टी की उड रही धज्जियां 

रेत कारोवारियों मचा हडकंप 

निधपुरी एवं गोतरा पंचायती खदानों मारा छापा मचा हडकंप 

जिले से अन्य राज्यों में मजदूर पलायन करने पर मजवूर 

सीधी।
आपको वताते चलें कि  इस समय सीधी जिले में रेत खदानों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन  एन जी टी के नियमों की धज्जियां उडाते हुए लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन जारी है कैवनट मंत्री कमलेश्वर पटेल के हिदायत देनें के वाद भी माफियाओ में अंकुश लगाने में वौना सावित हो रहा है प्रशासन आज शिंगरौली से लौटते हुए नदी एवं न्यास कम्प्यूटर वावा रेत खदान जा पहुंचे खदानों में लगी एल एन टी मशीनें एवं विना टी पी के हैवा देखकर अचंभित हो गये खनिज टीम को मौके पर वुला कर कार्यवाई करनें के निर्देश दिये गये  इस कार्यवाही को लेकर खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। मौके पर खनिज एवं राजस्व अमला पहुंच कर कार्यवाई करनें में जुट गया। 

कम्प्यूटर वावा के द्वारा वताया गया कि पांच पोकलैंड मशीन एवं लगभग 40 डम्फरों को भागते हुए पकडा है एवं खनिज एवं राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दे दिये गये हैं माफियाओं को वक्सा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ