सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार



सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

एटीएस ने नांदेड़ से किया गिरफ्तार

धमकी देने वाले आरोपी का नाम सैयद अब्दुल रहमान 

साध्वी को धमकी देने वाले आरोपी की चिट्ठी में आई एस आई एस का जिक्र

आरोपी ने साध्वी को कहा मेरे पिता बहन और मां आईएसआईएस से जुड़े कभी भी उड़ा देंगे तुम्हे

धमकी के पीछे सम्पत्ति विवाद बताया जा रहा है

इससे पहले भी युवक  महाराष्ट पुलिस को धमकी भरा खत भेज चुका है

एटीएस कर रहा युवक से पूछताछ

महाराष्ट्र/नांदेड।
 मध्य प्रदेश की आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस का दावा है कि आरोपी डॉक्टर ने भोपाल सेभाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अक्टूबर में कथित तौर पर संदिग्ध लिफाफे और धमकी भरा पत्रभेजाथा। यह पत्र प्रज्ञाकोअक्टूबर में भेजा गया, जिसे उन्होंने 13 जनवरी की रात मेंखोला था।इसके बादपुलिस को जानकारी दी गई। आरोपी पहले भी अफसरों को लिफाफे भेजने के आरोप में पकड़ा गया।

प्रज्ञा ने भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे और पत्रभेजा गयाहै, जिसमें जहरीला रसायनिक पदार्थ है। पुलिस ने ठाकुर के आवास से तीन लिफाफे बरामद किए गए थे। जिसमें से कुछ उर्दू में लिखे हुए थे। नांदेड के इतवारा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रदीप ककाडे ने बतायाकि जांच के दौरान मध्यप्रदेश एटीएस ने यह पाया कि यहांके धानेगांव इलाके के डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) ने यह संदिग्ध लिफाफे ठाकुर को भेजे हैं। खान इलाके में अपना क्लीनिक चलाताहै।मध्य प्रदेश एटीएस ने उसे गुरुवार को हिरासत में ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ