प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्धः- मंत्री कमलेश्वर पटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्धः- मंत्री कमलेश्वर पटेल




प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्धः- मंत्री  कमलेश्वर पटेल

ग्राम पंचायत पोखरा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में शामिल हुये :-मंत्री 

सिंगरौली ।
 जनपद पंचायत देवसर स्थित ग्राम पंचायत पोखरा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से आम जनो के अवगत कराया गया। वही मंत्री श्री पटेल के द्वारा पात्र हितग्राहियो को शासन की योजनाओ के लाभ से लाभन्वित भी किया गया।    
 शिविर में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि लोगो की रोजमर्रा की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निरारकण करने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ कर सरकार ने लोगो को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने से लोगो को अब तहसीलो एवं जिला मुख्यालय का चंक्कर नही लगाना पड़ेगा। जिससे उनके समय श्रम और धन की बचत होगी। पंचायत मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुये लोगो की समस्याओं का त्वारित निराकरण कर राहत प्रदान करने के लिए कहा। तथा पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने सभी वचनों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर पूरा कर रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग के विकास के लिए कटिबंद्ध है। तथा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए चौकन्नी है। उन्होने ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी वचनो को शत प्रतिशत पूरा कर रही है। जहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को बड़ाकर 51 हजार रूपये किया गया है वही सामाजिक सुरंक्षा पेशन को 600 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है जिसका लाभ आज हमारे सभी पेशनधारी प्राप्त कर रहे है।
 उन्होनें ने कहा कि इसी तरह से कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों के दो लाख रूपये तक के कृषि ऋण माफ करने का जो बीणा सरकार  ने उठाया था उस पर कटिबंद्ध है। प्रदेश के किसानों का ऋण माफ हुआ है एवं  जिन किसानो का ऋण अभी तक माफ नही हुआ उनके ऋण माफ करने के उद्देश्य से द्वतीय चरण की कार्यवाही प्रगति पर है उन्होन कहा जिन किसानो का कर्ज अभी तक माफ नही हुआ वे आवेदन करे। उन्होन उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया कि किसानो को आवेदन करने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखे।
  उन्होने  कहा है कि स्व-सहायता समूहों को राज्य सरकार शून्य प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रूपये तक का ऋण उपलंब्ध करायेगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अलग  से एक फंड बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक से अधिक साधन मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले शिल्पियों को सरस मेले के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्व सहायता समूहो के द्वारा संब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। उनकी उगाई हुई संब्जियो को विक्रय करने के लिए ट्रन्सपोर्ट की भी शीघ्र व्यवस्था कराई जायेगी। ताकि उनके संब्जियो के दाम बाजार मे मिल सके।
   शिविर के दौरान मंत्री श्री पटेल के द्वारा कूप निर्माण एवं मेढ़ बंधन कार्य हेतु 37 हितग्रहियो को रूपयें 41 लाख 95 हजार 380 रूपयें सहायता उपलंब्ध कराई गई। वही आजीविका मिशन के तहत 16 समूहो को 3 लाख 50 हजार तथा 12 किसानो को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। शिविर में 7 बालिकाओ को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। तथा एसआईएस कंम्पनी के द्वारा 18 युवाओ को सुरंक्षा गार्ड के प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। एवं उत्कर्ष कौशल केन्द्र में शिलाई मशीन आपरेटर प्रशिक्षण हेतु 12 युवतियो को प्रमाण पंत्र दिया गया। इस असवर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, वनमण्डल अधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, वरिष्ट समाजसेवी राम अशोक शर्मा, अमित द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ला, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, रामदयाल वैश्य, राघुवेन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश प्रताप सिंह, नीरज सिंह, पदुम कुमार तिवारी,गुलबसिया देवी, दिलीप धर, एचएल प्रजापति सहित संबंधित पंचायतो के सरपंच जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ