""अनुभूति" से बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व ,नौढिया के कठबगला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

""अनुभूति" से बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व ,नौढिया के कठबगला में आयोजित हुआ कार्यक्रम




"अनुभूति" से बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व,

नौढिया के कठबगला में आयोजित हुआ कार्यक्रम



 सीधी/ मझौली :--मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल एवं वन वृत्त  रीवा के संयुक्त तत्वावधान में वन परिक्षेत्र मझौली में स्कूली छात्र-छात्राओं  को पर्यावरण के प्रति  जागरूक करने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उत्कृष्ट विद्यालय मझौली व कन्या हायर सेकंडरी मझौली के विद्यालयों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।
ज्ञात हो कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में 15 दिसंबर 2019 से 22 जनवरी 2020 के मध्य स्कूली बच्चों के लिए वन एवं वन्य जीवों एवं ईको पर्यटन के संबंध में  जागरूकता फैलाने हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन होना है उसी तारतम्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारी की गई। छात्र-छात्राओं को सोन घड़ियाल ,बनास नदी के द्वारा जलीय  परिस्थित व जलीय इकोसिस्टम एवं पेड़ पौधों का परिचय एवं उपयोगिता का महत्व समझाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के प्रति उत्साह पूर्वक भागीदारी की गई और वन्य जीव सुरक्षा व संवर्धन हेतु शपथ ली गई।
कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि न्यायाधीश मुनींद्र सिंह वर्मा रहे।  वन मंडलाधिकारी सीधी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में सहायक परिक्षेत्राधिकारी रामजी गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल एवं सहयोगी  अधिकारियों एवं कर्मचारियों में वन्य जीव विशेषज्ञ अनुदेशक आर पी मिश्रा एवं वन परिक्षेत्र मझौली के समस्त कर्मचारी रहे।
 कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया और अध्यक्ष एवं अतिथियों  द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमे पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ऐसे कार्यक्रम को उपयोगी बताया। अंत में वन मंडल अधिकारी सीधी अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ