पेंड्राताल बीट में मृत अवस्था में मिला बन्दर और तेंदुआ का मिला शव___________
अधिकारी बंदर के शिकार को लेकर बाघ के साथ लड़ाई में मौत कारण की बता रहे कहानी______
सीधी/मझौली ।
संजय टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र दुबरी अंतर्गत बीट पेंड्राताल में मृत अवस्था में तेंदुआ का शव मंगलवार को दोपहर बरामद किया गया है। परिक्षेत्र अधिकारी की माने तो उसके शरीर में पंजे और दांत के निशान हैं ,जिससे यह माना जा रहा है, कि बंदर के शिकार को लेकर बाघ के साथ लड़ाई में तेंदुआ मारा गया है। क्योंकि बंदर का शव भी कुछ दूर पर ही बरामद किया गया है।
बताते चलें कि संजय टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के मौत का सिलसिला अनवरत जारी है ,और जब भी इस तरह मौत होती है, तो विभाग द्वारा इसे वर्चस्व की लड़ाई में जोड़कर मौत का कारण बताया जाता है लेकिन यह शव परीक्षण के रिपोर्ट आने पर ही साबित होगा। फिलहाल वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम बजट आता है, फिर भी इस तरह असुरक्षित अवस्था में मृत पाए जाते हैं जिससे विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
इनका कहना है👇
पेंड्राताल बीट में तेंदुए का शव बरामद किया गया है जो लगभग 2 दिन पूर्व का होगा वहीं बगल में मृत अवस्था में बंदर का शव भी बरामद किया गया है जिससे साफ होता है कि बाघ के साथ शिकार को लेकर हुई लड़ाई में तेंदुए की मौत हुई है।
वीरभद्र सिंह परिहार परिक्षेत्राधिकारी
वन परिक्षेत्र दुबरी
0 टिप्पणियाँ