सिक्योरिटी गार्ड भर्ती हेतु विकासखण्ड स्तर पर लगेंगे शिविर
सीधी।
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे-एस.आर.एल.एम. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि एसएससीआई/एसआईएस इण्डिया द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्हांने बताया है कि जनपद/ग्राम पंचायत सिहावल बहरी के तहसील परिसर में दिनांक 16.01.2020 को, सिहावल के ब्लॉक परिसर दिनांक 17.01.2020 को, रामपुर नैकिन धनहा के ग्राम पंचायत परिसर दिनांक 18.01.2020 को, रामपुर नैकिन खड्डी के रामपुर नैकिन ब्लॉक में दिनांक 19.01.2020 को, मझौली के ब्लॉक परिसर में दिनांक 21.01.2020 को, रामपुर नैकिन के ब्लॉक परिसर में दिनांक 22.01.2020 को, कुसमी के ब्लॉक परिसर में दिनांक 24.01.2020 को तथा सीधी के ब्लॉक परिसर में दिनांक 25.01.2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 04 तक शिविर आयोजित किया जायेगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी इच्छुक बेरोजगार युवा जो निर्धारित योग्यता कक्षा 10वीं पास या फेल, आयु 20 से 35 वर्ष, उॅचाई 168 से.मी. तथा वजन 55 किग्रा रखते हो शिविर में भाग ले सकते हैं।
उन्होने समस्त प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक को निर्देशित किया है कि पात्र आवेदकों को सूचित कराते हुये साथ ही आजीविका मिशन के कर्मचारियों के माध्यम से उक्त पंजीयन कार्य के लिये जनपद पंचायत कार्यालय मे उपरोक्त तिथि के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ