जयसिंहनगर ने सीधी को दो विकेट से पीटा।।हेमन्त बने मैन ऑफ द मैच,9वें विकेट के लिए खेली 39 रनों की मैच जिताऊ पारी।।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयसिंहनगर ने सीधी को दो विकेट से पीटा।।हेमन्त बने मैन ऑफ द मैच,9वें विकेट के लिए खेली 39 रनों की मैच जिताऊ पारी।।




जयसिंहनगर ने सीधी को दो विकेट से पीटा,
हेमन्त बने मैन ऑफ द मैच,9वें विकेट के लिए खेली 39 रनों की मैच जिताऊ पारी

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे आज के मैच में मुख्य अतिथि

राज्य सभा सांसद ने दी टीमो को इनाम की सौगात

सीधी/मझौली-- अनिल कप सीजन पाँच का पहला क्वाटर फाइनल मैच  जयसिंह नगर व सीधी के बीच खेला गया जिसमे सीधी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।वहीं सोनभद्र से ब्यौहारी के लिए निकल रहे राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा सहीद अनिल सिंह के स्मृति में भाग लेने वाली समस्त टीमो के लिए पाँच-पाँच हजार रूपये का पुरस्कार देने की जानकारी आयोजन समिति को दी । मैच में सीधी की टीम द्वारा निर्धारत 20 ओव्हरों में  19.04 ओव्हरो में 168 रनों का स्कोर जयसिंह नगर के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जयसिंह नगर  की टीम 19वें ओव्हर में 159 रन  बना कर मैच दो विकेट से अपनी झोली में डाल लिया। सीधी के लिए सबसे ज्यादा 34 रन मृत्युंजय ने बनाये जबकि प्रभात ने 27,मनीष ने 25 व राजू ने 23 रनों का योगदान दिया जयसिंह नगर की तरफ से बॉलिंग में हेमन्त,शंकर,शुभम व गौरव ने दो-दो विकेट लिए जबकि सेखू को एक विकेट मिला वही 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जयसिंह नगर के खिलाडियों में सबसे ज्यादा 41 रन हिमांशू ने बनाये जबकि मैच के अन्तिम छड़ों पर हेमन्त द्वारा 14 गेंदों पर 05 छक्कों की मदत से  39 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेलकर मैच अंतिम समय पर अपनी टीम की तरफ मोड़ लिया हेमंत के 39 रनों की पारी व बॉलिंग में दो विकेट लेने पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।अन्य मंचासीन लोंगो में नगर उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,विदेश सिंह,अमरदीप सिंह,महेंद्र सिंह,बीरेन्द्र सिंह,अजय तोमर,अजय सिंह,रामनिवास गुप्ता,सरोज साहू,अखिलेश जायसवाल,प्रवीण तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशुतोष सिंह,देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ