अमरपुर के सामने महज 83 रनों पर सिमटी रीवा
अमरपुर की तरफ से राजा रावत ने खेली 76 रनों की पारी,बने मैन ऑफ द मैच
मझौली।
अनिल कप सीजन पाँच के चौथे मैच में अमरपुर के हाथों 64 रन से हार कर रीवा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई। रीवा की टीम 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 14.04 ओव्हरों में 83 रन बना कर आउट हो गयी ।मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मन्त्री विक्रम सिंह व युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया टॉस अमरपुर के कप्तान ने जीता व निर्धारित 20 ओव्हर के मैच में उनकी टीम 18.01 गेंद पर 157 रनों पर ऑल आउट हो गयी अमरपुर की तरफ से राजा रावत ने सबसे ज्यादा 76 रन 35 गेंदों पर 08 छक्कों व 04 चौके की मदत से बनाये वहीं अमित सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। रीवा की तरफ से जय ने 04 ओव्हर में 03 विकेट लिए जबकि अमरीश व शिवम् ने दो-दो विकेट लिए 158 रनों का पीछा करने उतरी रीवा की टीम 78 रनों पर आउट हो गयी रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा अमर पटेल ने 20 व अभिषेक ने 18 रनों का योगदान दिया अमरपुर की तरफ से बॉलिंग में राजा,अल्ताफ,मनीष व राजपाल ने दो-दो विकेट व शनी सिंह ने एक विकेट लिया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ राजा रावत को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति व टी व्ही एस एजेन्सी के प्रोपाइटर द्वारा मैन ऑफ द मैच चुना गया मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष सिंह व अमित सिंह रहे,कमेंटेटर देवेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह वहीं स्कोरर अर्जुन सिंह व शिवराज रावत रहे पुरस्कार वितरण राकेश सिंह, रत्नेश सिंह,उमेश सिंह व टी व्ही एस के प्रोपाइटर द्वारा दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ