नए साल पर मोदी ने किसानों को दिए तोहफा! 6 करोड़ किसानों में बांटे जाएंगे 12,000 करोड़ रुपये
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार नए साल पर किसानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है, 2 जनवरी को मोदी सरकार की फ्लैगशिप प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह करोड़ किसानों के लिए 12,000 करोड़ की रकम जारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि किसानों को दिसंबर महीने की 2,000 रुपये की किश्त नहीं मिली है। सरकार अपनी योजना में किसानों को नए साल पर एक साथ पूरी रकम देने है।
14 करोड़ किसानों को मिल सकता है फायदा
इस वित्त वर्ष की यह आखिरी किश्त होगी। इस किश्त में 6.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा।इतने किसानों का डेटा उनके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट के साथ वेरिफाई कर लिया गया है। सरकार की इस योजना में 14 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, केंद्र सरकार 29 दिसंबर तक लगभग 9.2 करोड़ किसानों का डेटा इकट्ठा कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कुल 2.4 करोड़ किसान हैं, जिनमें से 2 करोड़ किसानों का डेटा इकट्ठा हो चुका है।इस स्कीम में बस पश्चिम बंगाल के किसानों का डेटा शामिल नहीं है, क्योंकि यहां की ममता बनर्जी की सरकार ने किसानों का डेटा साझा करने से मना कर दिया है।
FY19 में सरकार ने ट्रांसफर किया6,000 करोड़ रुपए
इस योजना के शुरू होने के बाद से 30 नवंबर, 2019 तक केंद्र सरकार 35,955.66 करोड़ रुपये की रकम पहली किश्त 7.62 करोड़ किसानों, दूसरी किश्त 6.5 करोड़ और तीसरी किश्त 3.86 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर चुकी है. अकेले FY19 में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
0 टिप्पणियाँ