स्वाभिमान योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार देगी ₹5000 मासिक

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

स्वाभिमान योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार देगी ₹5000 मासिक




स्वाभिमान योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार देगी ₹5000 मासिक 

भोपाल। 
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत दिए जाने वाले मानदेय में वृद्धि करने का ऐलान किया है। अब युवाओं को ₹5000 मासिक मानदेय दिया जाएगा। 

जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि, ‘राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ चलाई गई है। इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ 4000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। इसे बढ़ाकर अब 5000 रुपये किया जा रहा है।’

बता दें कि राज्य में सत्ता बदलाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ बीते साल फरवरी में शुरू की थी। देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चल रही मनरेगा योजना की तर्ज पर शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना बीते साल शुरू की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ