कमलनाथ सरकार नये साल में सरकारी कर्मचारियों को देगी तोहफा, 5 फीसदी महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोत्तरी
भोपाल।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार नए साल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सौगात देने की तैयारी में है, प्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाने पर विचार कर रही है। नये वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2020- 31 मार्च 2021) से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। अभी मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को 12 फीसदी ही महंगाई भत्ता मिल रहा है जो की अब बढ़कर 17 फीसदी होने जा रहा है। कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी बढ़े हुए DA का फायदा देने का प्लान है।
मध्य प्रदेश में वर्ष 2020 सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। कमलनाथ सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए बढ़ाने जा रही है। कर्मचारियों का डीए पांच फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। वित्त विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों का डीए 12 से बढ़कर 17 फीसदी हो जाएगा।
सरकार पर करोडों का वित्तीय भार
सरकार कर्मचारियों के साथ ही पेंशनधारियों का भी ख्याल रख रही है। बढ़े हुए डीए का फायदा वो पेंशनर्स को भी देगी। इसका भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है। हालांकि इस फैसले से सरकार के खजाने पर काफी भार पड़ेगा। प्रदेश के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों को हर महीने 17 फीसदी DA देने से सरकार पर करोड़ों का वित्तीय भार पड़ने का अनुमान है। सरकार ने फिलहाल दो प्रतिशत की व्यवस्था तो कर दी है लेकिन तीन प्रतिशत की राशि का अतिरिक्त इंतजाम उसे अभी और करना है।
0 टिप्पणियाँ