चुरहट को हरा कर ब्यौहारी पहुँचा सेमीफाइनल में।।सुनील ने खेली सतकीय पारी बने मैन ऑफ द मैच,47 गेंदों पर लगाये 13 छक्के व 09 चौके।।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चुरहट को हरा कर ब्यौहारी पहुँचा सेमीफाइनल में।।सुनील ने खेली सतकीय पारी बने मैन ऑफ द मैच,47 गेंदों पर लगाये 13 छक्के व 09 चौके।।




चुरहट को हरा कर ब्यौहारी पहुँचा सेमीफाइनल में।।
सुनील ने खेली सतकीय पारी बने मैन ऑफ द 
मैच,47 गेंदों पर लगाये 13 छक्के व 09 चौके।।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे आज के मैच में मुख्य अतिथि।।


मझौली।अनिल कप सीजन पाँच का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच  चुरहट व ब्यौहारी के बीच खेला गया जिसमे चुरहट के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मैच में चुरहट की टीम द्वारा पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारत 20 ओव्हरों में  188 रनों का स्कोर ब्यौहारी के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्यौहारी की टीम 16वें ओव्हर में 191 रन  बना कर मैच छः विकेट से अपनी झोली में डाल लिया। चुरहट के लिए सबसे ज्यादा 59 रन 16 गेंदों पर रोहित सिंह ने बनाये जबकि शिब्बू वर्मा ने 36, व विवेक सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया ब्यौहारी की तरफ से बॉलिंग में पवन,सोनू वर्मन, व सुनील ने दो-दो विकेट मिले जबकि सुफल व विक्रम को एक-एक विकेट मिला वही 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ब्यौहारी के ओपनर बल्लेवाजो द्वारा पहले ही विकेट के लिए 111 रनों की सतकीय साझेदारी कर एक तरफा अन्दाज में मैच ब्यौहारी की तरफ मोड़ दिया ब्यौहारी के ओपनर सुनील ने 47 गेंदों पर 121 रनो की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 13 छक्के व 09 चौके लगाये जबकि उनके साथी देवेन्द्र ने 26 रनों का योगदान दिया सुनील को उनके 121 रनों की पारी व बॉलिंग में दो विकेट लेने पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।अन्य मंचासीन लोंगो में ललित श्रीवास्तव,विदेश सिंह,एस आर भारती पुस्तकालय प्रभारी, जमुना प्रसाद वर्मा,मदनमोहन तिवारी,पार्षद अजय तोमर, रत्नेश साकेत,रामभजन जायसवाल सरपंच मड़वास,अजय सिंह"छोटू" इंद्रभान रजक,गजाधर तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय तोमर व सुधीर सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशुतोष सिंह,देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे जबकि फिजियो की भूमिका सागर जायसवाल द्वारा निबाही गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ