ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, लगातार 34 वर्ष से फुटबॉल एवं वालीबॉल का हो रहा आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, लगातार 34 वर्ष से फुटबॉल एवं वालीबॉल का हो रहा आयोजन




ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, लगातार 34 वर्ष से फुटबॉल एवं वालीबॉल का हो रहा आयोजन 

मझौली ।
 ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण संगठन समिति बकवा, गिजवार के द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 9 जनवरी 2020 से लेकर 12 जनवरी 2020 तक होगा ग्रामीण विकास समिति बकवा द्वारा यह आयोजन लगातार 34 वर्षों से आयोजित हो रहा है जिसका आज दिनांक 9 जनवरी को  भव्य शुभारंभ  हुआ जिसके मुख्य अतिथि कृष्णपाल सिंह मोनू 
.अध्यक्ष  सुरेन्द्र तिवारी (.आर आई )प्राचार्य बकवा, महेश प्रजापति .सरपंच बकवा श्रीमति गुलाब कली रावेंद्र सिंह  राजेन्द्र कुमार सिंह (इंजीनियर )डाँ.एस पी सिंह ,गँगा सिंह चौहान .तिलकराज सिंह (मुखिया जी )राजकरण सिंह शिक्षक .रामपाल सिंह शिक्षक .शिवविजय यादव पूर्व सरपंच श्रीमति  प्रेमवती यादव .जगन्नाथ पनिका (पटवारी )जयकरण कोल शिक्षक .भानूप्रताप सिंह शिक्षक .इन्द्रकुमार सिंह राजकुमार जैसवाल .जगन्नाथ जैसवाल .रामलाल पनिका .मोतीलाल घासी इस ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता ग्रामीण जन एवं हजारों की सँख्या मे दर्शक मौजूद रहे |
फुटबॉल का शुभारंभ मैच बकवा और बरसेनी के बीच खेला गया जिसमें बकवा ने बरसेनी को 5 गोल से पराजित कर विजेता रहा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ