तिल चतुर्थी तैयारी, 3 दिनों में 2 से ढाई लाख श्रद्धालु करेंगे बाबा के दर्शन
इंदौर।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय तिल चतुर्थी उत्सव इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर मनाए जाने की तैयारियां जोरों शोरों पर जारी है इसी क्रम में पहले दिन भगवान को सवा लाख तिल से बने लड्डूओ का भोग लगाया जाता है। वही इस बार करीब 2 से ढाई लाख श्रद्धालु 3 दिनी उत्सव में आने की संभावना है।
विश्व प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पुजारी ने बताया कि तीन दिवसीय तिल चतुर्थी उत्सव के लिए सवा लाख लड्डुओं का निर्माण शुरू कर दिया गया है यह उत्सव 13, 14 ,15 जनवरी 2020 को खजराना स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर पर सोने के मुकुट के साथ ही हीरे मोतियों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा व पुष्प सज्जा के साथ ही मंदिर का आकर्षण बढ़ाने के लिए तमाम तरह की साज सज्जा की जाएगी । मंदिर प्रमुख की मानें तो इन 3 दिनों में करीब 2 से ढाई लाख श्रद्धालु श्री खजराना मंदिर पर पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जारी है।
आपको बताना चाहेंगे कि श्री खजराना गणेश मंदिर पर बीती 1 जनवरी को करीब साढ़े आठ लाख श्रद्धालुओं के आने के बाद यहां एक विश्व कीर्तिमान बना है जिसके बाद श्रद्धालुओं का आकर्षण इस मंदिर की ओर और बढ़ गया है।
0 टिप्पणियाँ