आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 29 जनवरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 29 जनवरी




आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 29 जनवरी
सीधी।

  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि आदिवासी विकास विभाग म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उत्तम शिक्षा देने के लिये विशिष्ट संस्थाये संचालित की गई है। सीधी जिले में 04 विशिष्ट संस्थायें क्रमशः एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टंसार, कन्या शिक्षा परिसर सीधी एवं कुसमी तथा आदर्श उ.मा.वि. चुरहट संचालित है।
  उन्होने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 6वी एवं 9वी में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन दिनांक 09 जनवरी 2020 से विभागीय पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से किये जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 निर्धारित की गयी है। प्रवेश परीक्षा 23 फ़रवरी 2020 को दोपहर 12 से 2:45 बजे तक होगी। परीक्षा प्रवेश पत्र 2 फ़रवरी से परीक्षा तिथि तक विभागीय वेबसाईट से ही डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
          शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये विभाग अन्तर्गत सीधी जिले की विशिष्ट विद्यालयों यथा आदर्श उ.मा.वि. चुरहट में कक्षा 6वी. में स्वीकृत सीट 35 है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टंसार में कक्षा 6वी में 60 सीट स्वीकृत है जिसमें 30 सीट बालकों के लिये एवं 30 सीट बालिकाओं के लिये है। कन्या शिक्षा परिसर कुसमी एवं सीधी के लिये प्रत्येक में 70 सीट स्वीकृत है, जिसमें केवल बालिकायें प्रवेश प्राप्त कर सकेगी। उक्त सभी सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये है। 
  इसी प्रकार उक्त संस्थाओ में कुछ सीटे 9वी के लिये भी रिक्त हैं जिनके लिये आवेदन किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी प्रवेश आवेदन भरते समय संस्थावार प्राप्त की जा सकती है। छात्र किसी भी कियोस्क सेंटर/सी.एस.सी सेटर से आनलाईन आवेदन कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ