थप्पड़ कांड पर दोनों कांग्रेस नेताओं को नोटिस , 26 जनवरी को हुई थी घटना
भोपाल/ इंदौर।
गणतंत्र दिवस समारोह के दिन इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा झंडा वंदन से पहले एक दूसरे को चांटा मारने वाले कांग्रेसी नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सामने यह मामला आया था।
अनुशासन समिति की पीसीसी में हुई बैठक में इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रवेश को लेकर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच हुए झगड़े के मामले पर लंबी चर्चा चली और इसे अनुशासन हीनता माना गया।मारपीट करने वाले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव व चंदू कुंजीर को नोटिस कर सात दिन में जवाब मांगा है। अनुशासन समिति के संतुष्ट न होने पर दोनों नेताओं पर पार्टी से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई की जा सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम मे दोनों नेताओं के बीच झड़प हो गई थी।
इसके आधे घंटे बाद जब मुख्यमंत्री कमलनाथ झंडावंदन के लिए पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जताई। इसी मामले को लेकर आनन - फानन में अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई थी।
0 टिप्पणियाँ