राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को




राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

सीधी।
               अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. पी. वर्मन ने जानकारी देकर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। इस दिन मतदान केन्द्र जिला एवं राज्य स्तर पर विधिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। इस दौरान मतदाता सूची में शामिल किए गए नवीन मतदाताओं को मतदाता दिवस के अवसर पर बैच लगाकर नया परिचय पत्र प्रदान किया जावेगा। 
              मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए जिले के कालेज, स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएॅं कराई जा रही हैं। प्रतियोगिता में ईव्हीएम मशीन, मतदान केन्द्र चुनाव प्रचार, चुनाव में महिलाओं की भागीदारी। प्रतियोगिताओं में स्कूल स्तर और कालेज स्तर के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिला स्तर पर चयन किया जाकर समारोह में प्रशस्त्रि पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में बूथ लेबल अधिकारी अन्तिम प्रकाशित नामावली में जुड़े नए मतदाता को पहचान पत्र इपिक वितरित किया जावेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने उपस्थित हुए सभी नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायेंगें। इस अवसर पर छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे शामिल करने हेतु फार्म भी प्राप्त किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त जिनके नाम सम्बन्धी के नाम अथवा जन्म तिथि में त्रुटि है सुधार के लिए फार्म बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा किए जा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ