10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य स्तरीय समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को राज्यपाल ने किया पुरूस्कृत
भोपाल।
10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज सम्पन्न राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा अधिकारियों, विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ 10 चयनित युवा मतदाताओं को EPIC (इलेक्ट्रानिक वोटर आई डी कार्ड)का वितरण किया गया । मिंटो हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री व्ही.एल.कांताराव, अपर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरुण तोमर, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण पिथोडे सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, विद्यालय एवं महाविद्यालय में स्लोगन, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान बढ़ाने के सच्चे प्रयास करने वाले 30 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया । राज्यस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा भोपाल की स्वाति बरविया शासकीय सरोजनी नायडू महाविद्यालय को वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय सम्मान से पुरूस्कृत किया गया ।
जिलास्तरीय समारोह में अनेक अधिकारी सम्मानित
लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया । सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय भोपाल के उपनिर्वाचन अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, स्वीप कॉर्डिनेटर रितेश शर्मा, एपीओ जिला पंचायत श्री संदीप श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक संचालक श्री आशीष शर्मा और सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर श्री सुदीप मिश्रा सहित एमसीसी में कार्य करने वाले अधिकरियो, कर्मचारियों, और बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जिला स्तर के कार्यक्रम के समापन पर कहा कि मतदान नागरिक का प्रथम अधिकार है इससे आप सरकार को चुनते हैं और अपने भविष्य के लिए विशेष व्यवस्थाओं को बनाते है, सभी युवा जिनको पहली बार एपिक कार्ड बने हैं वह मतदान अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें साथ ही परिवार के बुजुर्ग, दोस्तों के साथ मतदान अवश्य करें तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत और जवाबदेह होगा।
0 टिप्पणियाँ