100 रनों से जीत कर हनुमान गढ़ ने किया फायनल में प्रवेश।।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा फाइनल मैच का समापन।
बैढ़न व हनुमानगढ़ के बीच होगा फायनल।।
सचिन ने खेली अर्द्धसतकीय पारी व लिए एक विकेट बने मैन ऑफ दि मैच, ।।
प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे मुख्य अतिथि।।
सीधी/मझौली। अनिल कप सीजन पाँच का दूसरा सेमी फाइनल मैच ब्यौहारी व हनुमान गढ़ के बीच खेला गया जिसमे ब्यौहारी के कप्तान ने टॉस जीतकर हनुमान गढ़ को पहले बल्लेवाजी करने को आमंत्रित किया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेन्द्र सिंह वर्मा,जूनियर इंजीनियर साह आलम खान व सेवा निवृत्त शिक्षक रामकुमार सिंह द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मैच में हनुमान गढ़ की टीम द्वारा टॉस हारकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारत 20 ओव्हरों में 251 रनों का विशाल स्कोर ब्यौहारी के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्यौहारी की टीम 18वें ओव्हर में 151 रन बना कर 100 रनों से मैच हार बैठी। हनुमान गढ़ के लिए सबसे ज्यादा 75 रन 32 गेंदों पर सचिन ने बनाये जिसमे 10छक्के व 02 चौके लगाये वहीं राहुल ने 20 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया जिसमे 07 छक्के व 03 चौके सामिल रहे हनुमान गढ़ की पारी में 21 छक्के लगाये गए। ब्यौहारी की तरफ से बॉलिंग में सोनू बर्मन ने 49 रन देकर 03 व विक्रम को दो विकेट मिले जबकि सुनील को एक विकेट मिला। वही 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जयसिंह नगर के बल्लेवाज बड़े लक्ष्य का दवाब नही झेल पाये और उनकी पूरी टीम 18वें ओव्हर में 151 रनों पर ढ़ेर हो गयी ब्यौहारी की तरफ से सबसे ज्यादा दिनेश ने 25 रन 26गेंदों पर बनाये बाकी का कोई बल्लेवाज नही चल पाया सचिन को 32 गेंदों पर 75 रनों की तेज तर्राट पारी व 01 विकट के लिए आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया ।अन्य मंचासीन लोंगो में अमरदीप सिंह,विदेश सिंह,लवकेश सिंह,राकेश सिंह,पार्षद अजय तोमर,अजय सिंह,ज्योति प्रकाश नामदेव,राजकुमार तिवारी,राजेश सिंह,जनपद सदस्य भाईलाल सिंह,अखिलेश जायसवाल सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय तोमर व आशुतोष सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशीष सिंह,अवनीत ,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे जबकि फिजियो की भूमिका सागर जायसवाल द्वारा निबाही गयी।
0 टिप्पणियाँ