अमरपुर को हरा कर बैढ़न पहुँचा सेमीफाइनल में,बैढ़न के प्रहलाद रहे मैन ऑफ दि मैच, लिए 05 विकेट व खेली 32 रनों की पारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमरपुर को हरा कर बैढ़न पहुँचा सेमीफाइनल में,बैढ़न के प्रहलाद रहे मैन ऑफ दि मैच, लिए 05 विकेट व खेली 32 रनों की पारी




अमरपुर को हरा कर बैढ़न पहुँचा सेमीफाइनल में।।

बैढ़न के प्रहलाद रहे मैन ऑफ दि मैच, लिए 05 विकेट व खेली 32 रनों की पारी

कांग्रेस के पूर्व यूथ लोक सभा अध्यक्ष रहे मैच के मुख्य अतिथि


मझौली।
अनिल कप सीजन पाँच का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच  अमरपुर व बैढ़न के बीच खेला गया जिसमे अमरपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष बृजेश तिवारी व पूर्व सरपंच जोवा शुशील पान्डेय द्वारा सहीद अनिल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मैच में अमरपुर की टीम द्वारा पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारत 20 ओव्हरों में  147 रनों का स्कोर बैढ़न के सामने खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैढ़न की टीम 18वें ओव्हर में 151 रन  बना कर मैच पाँच विकेट से अपनी झोली में डाल लिया। अमरपुर के लिए सबसे ज्यादा 50 रन 26 गेंदों पर शनी ने बनाये जबकि राजपाल ने 24 रनों का योगदान दिया। बैढ़न  की तरफ से बॉलिंग में प्रहलाद ने 36 रन देकर 05 व विक्की ने 21 रन देकर 04 विकेट लिए जबकि लवकुश को एक विकेट मिला। वही 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बैढ़न के ओपनर बल्लेवाजो द्वारा पहले विकेट के लिए महज सात रन की  साझेदारी कर सके लेकिन आगे के बल्लेवाजो द्वारा सधी हुई बैटिंग कर मैच को बैढ़न की तरफ मोड़ दिया बैढ़न की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन प्रहलाद ने बनाये वहीं विशाल ने 31व लवकुश ने महज सात गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली प्रहलाद के 05 विकेट व बल्लेवाजी में 32 रनों की पारी के लिए आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं कुंवर बहादुर सिंह द्वारा शनी के चार दमदार छक्कों लिए उन्हें पाँच सौ रूपये से पुरस्कृत किया गया।अन्य मंचासीन लोंगो में लवकेश सिंह,ललित श्रीवास्तव,विदेश सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष उर्मलिया,पार्षद अजय तोमर, ,एड.अखिलेश जायसवाल,जनपद सदस्य भाईलाल सिंह,अजय सिंह"छोटू" इंद्रभान रजक,अशोक द्विवेदी, प्रवीण सिंह सोनवंशी,गजाधर तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष सिंह व सुधीर सिंह व कमेंटेटर एवम् स्कोरर के रूप में आशीष सिंह,देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र,शिवराज व अर्जुन सिंह रहे जबकि फिजियो की भूमिका सागर जायसवाल द्वारा निबाही गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ