लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत साथ चौकी प्रभारी और मुंशी हुए ट्रेप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत साथ चौकी प्रभारी और मुंशी हुए ट्रेप




लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत साथ चौकी प्रभारी और मुंशी हुए  ट्रेप

सीधी/कुसमी।- सीधी पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों के साथ लोकायुक्त पुलिस की जद मे आ गई है। एक माह पूर्व जिले के सिटी कोतवाली पदस्थ आरक्षक विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी अब एक फिर  शुक्रवार सुबह सीधी जिले के पोंडी पुलिस चौकी में लोकायुक्त रीवा द्वारा ₹4000 रुपए रिश्वत लेते हुए चौकी के मुंशी बाबूलाल रावत को ट्रेप किया ।
बतादे कि छोटे लाल पठारी द्वारा लोकायुक्त रीवा पुलिस यहां शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पोंडी पुलिस चौकी प्रभारी तरुण कुमार दबाव बनाकर शराब का प्रकरण बनाने के एवज में 5000 की रिश्वत की मांग की गई है और पूछताछ के दौरान 1000 रुपए पूर्व में ले लिया गया है। शिकायत पर लोकायुक्त रीवा संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार सुबह सीधी जिले के पोंडी पुलिस चौकी में दविस दी।   शिकायत कर्ता से 4000 की रिश्वत  पोंडी पुलिस चौकी प्रभारी तरुण कुमार द्वारा चौकी में पदस्थ मुंशी को देने कहा गया जिसे लेते लोकायुक्त पुलिस ट्रैप किया।  लोकायुक्त रीवा पुलिस द्वारा आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

वाईट - निरीक्षक (लोकायुक्त पुलिस रीवा)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ