परियोजना कार्यालय में आयोजित हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम
वितरित किए गए लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र
सीधी/मझौली :--महिला बाल विकास परियोजना मझौली कार्यालय में महिला सशक्तिकरण व बढ़ रहे लिंगानुपात के अंतर को समाप्त करने के उद्देश्य से "बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार तिवारी रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ललिता मिश्रा परियोजना अधिकारी के द्वारा की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं को पुष्पगुच्छ के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तत्पश्चात परियोजना अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया वही मंच संचालन कर रहे राजेश शर्मा का भी स्वागत किया गया। तत्पश्चात परियोजना अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि देश और प्रदेश में स्त्री पुरुष के लिंगानुपात में दिनों दिन काफी अंतर आ रहा है जहां बेटियों व महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा कम होती जा रही है जिसको समानुपात में लाने के लिए इस तरह कार्य आयोजित किए जाते हैं जिसके लिए रूढ़िवादी सोच बदलने की जरूरत है और बेटियों के जन्म में भी खुशी और उत्साह का कार्यक्रम मनाया जाना चाहिए। आज बेटी जन्म लेने पर बोझ नहीं होती है क्योंकि जन्म से ही उसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है जिसमें उसके सर्वांगीण विकास और पढ़ाई लिखाई तक की व्यवस्था शासन की योजनाओं में है इसलिए बेटियों को भी पढ़ने और बढ़ने के लिए बराबर अवसर दिया जाना चाहिए जिससे स्त्री और पुरुष के लिंगानुपात में बराबरी आ सके। आगे बताया गया कि आज की बेटी कल दो परिवार के भविष्य एवं उत्थान का कारक बनेगी इसलिए सभी बेटियों को शिक्षित और सामर्थ्यवान बनाया जाए ताकि बेटियां सशक्त रहें।वही मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि बेटियों का मानसिक विकास के लिए समाज की मानसिकता को बेटियों के प्रति सकारात्मक लाने की जरूरत है। वहीं उस अपवाद पर भी प्रकाश डाला गया जिसमें कहा जाता है कि परिवार में लड़के का जन्म होना जरूरी है बजाय लड़की के जबकि आज समय की मांग है कि परिवार में दो बच्चे हों चाहे बेटी हो या बेटा उन्हीं का पालन-पोषण अच्छे तरीके से किया जाए और शिक्षा दीक्षा दी जाए तो बेटी ही बेटे का फर्ज बखूबी अदा करेगी।बेटियों के स्वास्थ्य के बारे में संतुलित पोषण आहार की आवश्यकता पर भी विस्तार से बताया गया। मंच संचालक के द्वारा भी कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से विचार प्रगट किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं हितग्राही माताएं अपनी बेटियों को लेकर शामिल रही।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश शर्मा शिक्षक के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ