चुनाव कराने अधिवक्ताओं ने की मांग ,संघ पर लगाए कई संगीन आरोप
सीधी।
मझौली :--तहसील इकाई मझौली के अधिवक्ताओं ने वर्तमान अधिवक्ता संघ तहसील इकाई मझौली के कार्यकाल से असंतुष्ट होकर अध्यक्ष /सचिव अधिवक्ता संघ मझौली के नाम लिखित पत्र पेश करते हुए आरोप लगाया है कि वर्तमान अधिवक्ता संघ का कार्यकाल समाप्त की ओर है लेकिन न तो संघ की समय-समय पर मीटिंग आहुति की गई और ना ही दो वर्ष के कार्यकाल के मध्य हुए आय एवं व्यय की जानकारी भी अधिवक्ताओं व संघ के सदस्यों को दी गई जबकि कार्यकाल समाप्त की ओर है। जिस कारण संघ की मीटिंग तत्काल आहुति कर संघ के निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कराने की मांग की गई है। जारी किए गए पत्र में अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम, शंखधर द्विवेदी,बीएल यादव, कमलेश रजक ,अखिलेश जायसवाल ,प्रवीण तिवारी ,मुनेंद्र गुप्ता,आकाश सिंह बैस, श्याम कार्तिक पांडेय,राजमणि सिंह बैस, विश्राम प्रसाद मिश्रा, अजय सिंह गहरबार ,उमेंद्र तिवारी, राघवेंद्र बैस,राजकुमार नामदेव , आदि अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र संघ के सचिव को सौंपकर संघ का निर्वाचन तत्काल कराए जाने की मांग की है।
इनका कहना है👇
अधिवक्ताओं की ओर से हमें पत्र मिला है,यह बात सही है कि अभी तक आय एवं व्यय की जानकारी जानकारी नहीं दी गई है समय आने पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
अंशुमान तिवारी
सचिव
अधिवक्ता संघ तहसील इकाई मझौली
0 टिप्पणियाँ