हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का टाइम टेबल मंडल ने किया जारी
(रवि शुक्ला) 📱9713489063
भोपाल।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की वर्ष 2020 की हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी व्यवसायिक परीक्षा / शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी. पी. एस .ई.) के परीक्षा का कार्यक्रम मंडल घोषित कर दिया है । मंडल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएं प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक एवं दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों हेतु नियमित/ स्वाध्याय दोपहर 1:00 से 4:00 साय बजे तक के मध्य परीक्षा संपन्न होगी ।
हाई स्कूल नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए :-
(1)मंगलवार 3 मार्च 2020 को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत ।
(2)गुरुवार 5 मार्च 2020 को नेशनल स्किल से क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय ।
(3)शनिवार 7 मार्च 2020 को सामाजिक विज्ञान ।
(4)सोमवार 9 मार्च 2020 को तृतीय भाषा सामान्य: उर्दू ,मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी ।
(5)गुरुवार 12 मार्च 2020 को गणित ।
(6)सोमवार 16 मार्च 2020 को विज्ञान ।
(7)गुरुवार 22 मार्च को द्वितीय और तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी ।
(8)सोमवार 23 मार्च 2020 को विशिष्ट:- हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू ।
(9)शुक्रवार 27 मार्च 2020 को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
हायर सेकेंडरी के नियमित व स्वाध्याय छात्रों के लिए:-
(1)सोमवार 2 मार्च 2020 को विशिष्ट हिंदी
(2)मंगलवार 3 मार्च 2020 को विशिष्ट भाषा संस्कृत
(3)बुधवार 4 मार्च 2020 विशिष्ट भाषा अंग्रेजी
(4)गुरुवार 5 मार्च 2020 भारतीय संगीत ।
(5)शुक्रवार 6 मार्च 2020 द्वितीय भाषा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी।
(6)सोमवार 9 मार्च 2020 इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस।
(7)शुक्रवार 13 मार्च 2020 इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर ,ड्राइंग पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान ।
(8)मंगलवार 17 मार्च 2020 समाज शास्त्र ,मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी) होम साइंस( कला समूह )एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट+ एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन कोर्स आधार पाठ्यक्रम।
(9)बुधवार 18 मार्च 2020 ड्राइंग एंड डिजाइनिंग ।
(10)गुरुवार 19 मार्च 2020 विशिष्ट भाषा उर्दू ।
(11)शुक्रवार 20 मार्च 2020 बायोलॉजी।
(12)शनिवार 21 मार्च 2020 अर्थशास्त्र , प्रथम प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स ।
(13)सोमवार 23 मार्च 2020 हायर मैथमेटिक्स
(14)मंगलवार 24 मार्च 2020 बायो टेक्नोलॉजी ।
(15)गुरुवार 26 मार्च 2020 राजनीत शास्त्र, एनिमल हरबेंडरी मिल्क एंड पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिशरीज, विज्ञान के तत्व , भारतीय कला का इतिहास , व्यवसायिक अर्थशास्त्र।
(16)शुक्रवार 27 मार्च 2020 शारीरिक शिक्षा।
(17)शनिवार 28 मार्च 2020 भूगोल ,केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्कील लाइक एंड डिजाइन , शारीरिक रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य।
(18) सोमवार 30 मार्च 2020 नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय ।
(19)मंगलवार 21 मार्च 2020 बुक्कीपिंग एंड अकाउंटेंसी ।
0 टिप्पणियाँ