हिंसा फैलाने एवं सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वाले उपद्रवियों की संपत्ति होगी जब्त- मुख्यमंत्री
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने पहले ही यह बात साफ कर दी थी, कि अगर कोई व्यक्ति हिंसा फैलाते हुए पाया गया तो हम उसकी संपत्ति को ज़ब्त करके हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे , हालांकि कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ जी की इस सूचना को मात्र एक भाषण समझे थे।
इसी कारण से लोगों ने शायद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन करना शुरू किया अब खबर आ रही है कि हिंसा फैलाने वालों को चिन्हित कर अभी तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 47 लोगों के पास स्वयं की दुकानें हैं । जिन्हें अब सरकारी नुकसान की भरपाई के लिए जुर्माने की रकम तय तारीख पर जमा करवानी होगी। अन्यथा उनकी दुकानों की नीलामी करके उस रकम की वसूली की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ