दस दिवस के अंदर स्वीकृत प्रकरणों के ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें -कलेक्टर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दस दिवस के अंदर स्वीकृत प्रकरणों के ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें -कलेक्टर





दस दिवस के अंदर स्वीकृत प्रकरणों के ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें -कलेक्टर
सीधी।
                 कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण की स्थिति की विभागवार बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 दिवस के अंदर स्वीकृत प्रकरणों के ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री चौधरी ने योजनाओं मे लापरवाही बरतने वाले बैंक अधिकारियों के विरूद्ध राज्य स्तरीय अधिकारियों को लेख करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वरोजगार योजनाआें को संचालित करने वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं हैं।
            कलेक्टर श्री चौधरी ने बैंकां तथा विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीधी जिले मे अपार संभावनाएं हैं। इसकों दृष्टिगत रखते हुए अच्छे स्वरोजगार प्रकरणों को स्वीकृत करें जिससे जिले में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से भटकना नहीं पड़े यह सुनिश्चित करें।बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक गिरधारीलाल डोई सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
#Jans

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ