जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश / बलिया।
1950 के रिकार्ड फसली 1356-1359 मे जिसमे गोंड नाम अंकित हो
अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी व D M आदेश के अनुपालन करने की मांग को लेकर किया गया
बलिया जिले मे गोंड जाति प्रमाण पत्र के मामले मे अला अधिकारी कान मे तेल डालकर सोई हुई है
बलिया जिले के समस्त लेखपालों व तहसीलदार गण को आदेशित और निर्देशित किया गया
गोंड जाति के लोगों को गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए
जिसमें आवेदक के पूर्वजों का नाम और अंकित हो प्रमाणित प्रति एवं साक्ष्य के साथ प्रेषित किया जाए
यदि सही पाया जाता है तो उक्त आदेश और व्यक्ति को गोंड खरवार जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए अभिलंब निर्गत किया जाना चाहिए कि जिन आवेदकों के व्यक्तियों के पास भूमि उपलब्ध नहीं है तो उनके रिश्तेदार के गवाही कराकर ग्राम प्रधान व गोंड समुदाय के लोग गांव के गोंड का प्रमाण पत्र सही पाए जाने पर उनके प्रमाण पत्र जारी किया जाय
धरना में कुंवर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय वर्तमान महामंत्री कृष्णा कुमार गोंड, अरविंद गोंडवाना, सुरेश शाह, संजीत कुमार,निहाल, दीपक प्रसाद गोंड आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ