पंचायती राज चुनाव की हुई घोषणा, जनवरी में होगी वोटिंग और मतगणना
जयपुर।
राजस्थान में गुरुवार 26 दिसंबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा की गई। चुनाव के बारे में राज्य निर्वाचनआयोग ने जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि प्रदेश की 9,171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा।
तीन चरण में होगा चुनाव___________
प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को,
दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा। जिसके साथ18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे। वहीं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है।पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे।
खर्च की सीमा बढ़ी_____________
सरकार की 15 नवम्बर की अधिसूचना के बाद जारी की गई अधिसूचनाओं से 9171 पंचायतें प्रभावित नहीं है। इस कारण इन्हीं पंचायतों के 90,400 वार्डों में ही पंच व सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछली बार की अपेक्षा चुनावी खर्च की सीमा बढ़ा दी है। जहां 2014 में पहले उम्मीदवार 20 हजार रुपए तक ही खर्च कर सकता था। वहीं अब 50 हजार तक खर्च किया जा सकेगा।
0 टिप्पणियाँ