स्थानापन्न चुनाव में सत्यवती सरपंच निर्वाचित, 3 --12 के अंतर से प्रतिपक्ष खेमे को मिली जीत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्थानापन्न चुनाव में सत्यवती सरपंच निर्वाचित, 3 --12 के अंतर से प्रतिपक्ष खेमे को मिली जीत




स्थानापन्न चुनाव में सत्यवती सरपंच निर्वाचित,
3 --12 के अंतर से प्रतिपक्ष खेमे को मिली जीत



सीधी/ मझौली:- जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडरा में  सरपंच की असामयिक निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर स्थानापन्न चुनाव कराया गया। जहां निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित तारीख 30 दिसंबर को ग्राम पंचायत भवन मेडरा में निर्वाचित पंचों के मध्य निर्वाचन की प्रक्रिया संपादित कराई गई   जिसमे 3--12 के अंतर से सत्यवती पति कौशल यादव  ने जीत हासिल की।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किया गया था जिसमें कुल विधि मान्य मतों की संख्या 12 रही जिसमें सत्यवती को 9 मत एवं इंद्र कली पति राजकरण पाल को 3 मत प्राप्त हुए जबकि 2 मत खारिज किए गए।
प्रतिपक्ष खेमे में  गई सरपंची:-- बताते चलें कि ग्राम पंचायत के  सदन में रमेश यादव उप सरपंच एवं रामायण पांडेय पंच द्वारा  प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए संघर्ष करते रहे हैं जिनके द्वारा अपने खेमे से सरपंच पद के लिए सत्यवती यादव को प्रस्तावित किया गया था जिन्हें तीन चौथाई मतों के अंतर से जीत हासिल हुई।  परिणाम घोषित होने के बाद सहयोगी पंच एक दूसरे को  बधाई देते हुए दिखे जबकि निर्वाचित सरपंच द्वारा सभी सहयोगी पंच एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ