जनसुनवाई में 143 आवेदन प्राप्त , त्वरित निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीधी।
कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन और जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की उपस्थित में संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों को त्वरित निराकरण करने के कलेक्टर द्वारा कड़े निर्देश दिए।
प्राप्त विभिन्न समस्याओं से प्राप्त आवेदन पत्रों में सर्वाधिक राजस्व प्रकरण का बटवारा, रास्ता अवरूद्ध, सीमांकन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा खाद्यान, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, बिजली, अतिथि शिक्षकों का मानदेय, निराश्रित, विधवा, राष्ट्रीय पेंशन योजना विकलांगों को पेंशन, कृत्रिम अंग पर प्राप्त आवेदन पत्रों से संबंधित जिला अधिकारियों को प्रकरणों पर विचार कर तत्काल निराकरण कर ग्रामीणों को समस्याओं का निजाद मिल सकें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी से संबंधित बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत किया जाये जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके।
#Jansam
0 टिप्पणियाँ