खेती के लिए हर हाल में 10 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश
भोपाल।
जिले के प्रभारी और प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि रबी के सीजन में किसानों को सतत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो ।
आज जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सिंह अपने आवास पर किसानों के लिये बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा कर रहे थे । इस मौके पर कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस, एसई रूरल श्री अक्षय खरे, एएसई श्री एम.एल.निखारकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने सरकार प्रतिबद्ध है । इ बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्हीने दो चरणों में बिजली की आपूर्ति प्रथम चरण में 6 घंटे तथा द्वितीय चरण में 4 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए ।
मंत्री डॉ. सिंह ने निर्देश दिए कि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे इसके लिए पर्याप्त अमले की व्यवस्था और कार्ययोजना तैयार की जाए । उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये ।
Jan
0 टिप्पणियाँ