उर्वरक अधिनियम के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज.......
सघन जांच अभियान के पहले दिन पूरे प्रदेश में 78 नमूने संग्रहित
भोपाल।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन 82 उर्वरक विक्रताओं/गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा 62 उर्वरक नमूने लिये गये। सागर जिले में 14 नवम्बर को अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय पाये जाने पर उर्वरक अधिनियम के प्रावधानुसार संबंधित फर्म के प्रोपराइटर श्री असरफ हुसैन के विरूद्ध बहेरिया थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।
अभियान में 5 उर्वरक निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर 4 नमूने लिये गये। लिये गये नमूनों को उर्वरक प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए भेजा जायेगा तथा प्राप्त परिणाम अनुसार उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जांच दलों द्वारा 8 पौध संरक्षण दवा विक्रताओं/गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा 4 पौध संरक्षण दवाओं के नमूने लिये गये। साथ ही 14 बीज विक्रेताओं/गोदाम का निरीक्षण कर 8 बीज नमूने लिये जा चुके हैं।
नोट: फोटो मंदसौर में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की है।
0 टिप्पणियाँ