विक्रय केन्द्र एवं गोदामों के अलावा अन्य स्थानों से यूरिया विक्रय प्रतिबंधित
सीधी।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के. के. पाण्डेय ने समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उवं उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि विशेष सघन अभियान के निरीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि उर्वरकों के विक्रय केन्द्रों अथवा गोदामों से ही उर्वरकों का विक्रय किया जाये। यदि अन्यत्र से यूरिया अथवा अन्य उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा है तो तत्काल उनके विक्रय केन्द्रों पर रोक लगाकर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उपसंचालक श्री पाण्डेय ने सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सघन अभियान के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त स्थिति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा उनके विक्रय केन्द्रों एवं गोदामों के अलावा अन्य सामग्री के विक्रय केन्द्रों या दुकानों से यूरिया का विक्रय उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
#Jan.
0 टिप्पणियाँ