कलेक्टर ने वन मित्र एप पर 10 दिसम्बर तक कार्यवाही पूर्ण करने के दिए निर्देश
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनपद पंचायत कुमसी में अयोजित बैठक में वनमित्र एप पर वनाधिकार पट्टों के लिए की जा रही कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि समस्त अमान्य दावों को समस्त अभिलेखों सहित पोर्टल पर दर्ज करायें। उन्होंने समस्त कार्यवाहियां 10 दिसम्बर 2019 के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके साथ ही मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में स्वास्थ्य विभाग के अमले को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने विगत 4, 5 एवं 6 नवम्बर को आयोजित ग्राम सभा में अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी प्राप्त आवेदनों की कार्यवाही 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी कुमसी सुधीर कुमार बेक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. के. के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी डॉ. रजनीश तिवारी सहित पटवारी, सचिव एवं रोगार सहायक उपस्थित रहें।
#Jansa
0 टिप्पणियाँ