(रवि शुक्ला)मड़वास चौकी में फ्लैग मार्च के बाद शांति समिति की बैठक.....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

(रवि शुक्ला)मड़वास चौकी में फ्लैग मार्च के बाद शांति समिति की बैठक.....

(रवि शुक्ला)मडवास चौकी मे फ्लैग मार्च के बाद शान्ति समिति की बैठक.......


- रामजन्म भूमि विवाद पर देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला आने की संभावनाओं के बीच जिले अन्तर्गत हलचल नजर आने लगी है। भूमि विवाद के साथ मामला आस्था से जुडा होने के कारण कोर्ट के निर्णय को लेकर प्रशासन द्वारा एहतियात बरते जाने शुरू हो गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके तहत जिले के सभी थाने व पुलिस चौकियों मे शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर फैसले पर संयम बरतने की अपील की जा रही है। इसी तारतम्य मे मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी मडवास मे भी शुक्रवार को जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। तत्पश्चात शाम 5 बजे से शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे चौकी प्रभारी खुमान सिंह पटेल द्वारा फैसले के मद्देनजर क्षेत्र अन्तर्गत शान्ति पूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गई है। चौकी प्रभारी पटेल ने बताया कि 7 नबंवर से 30 नबंवर तक जिले मे धारा 144 लागू की जा चुकी है। सभी नागरिकों को कडाई से इसका पालन करना होगा। यस. आई. पटेल ने कहा कि सभी लोग झूठी अफवाहों से बचें और दूसरों को भी सलाह दें। शोसल मीडिया मे आने वाले कोई भी विवादित पोस्ट अथवा मैसेज फारवर्ड न करें।  तथा ऐसी किसी भी गतिविधि का हिस्सा न बनें जो कानून व्यवस्था के प्रतिकूल हो इसके अलावा नामदेव जंयती, देव उठनी एकादशी, मिलाद-उन-नबी एवं गुरुनानक जंयती पर्व पर भी शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। इस दौरान यस आई तेजभान सिंह परिहार ने कहा क्षेत्र अन्तर्गत परम्परागत कानून व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग करें। त्यौहार के दौरान जुलूस निकालने व डीजे बजाने के लिये अनुमति लेना पडेगा। यस आई परिहार ने आमजन को समझाइस देते हुये कहा कि  सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी लोग सम्मान करें। अयोध्या मामले मे आने वाले फैसले मे कोई व्यक्ति समर्थन अथवा विरोध में टिप्पणी न करें। ना ही फैसले को लेकर कोई उत्साह एवं उत्पात का भाव व्यक्त करें। आपस मे भाई चारा एवं क्षेत्र अन्तर्गत एकता की परम्परा को बनाये रखें। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। यदि कोई समस्या या परेशानी आती है तो तुरन्त प्रशासन व पुलिस को जानकारी दें। साथ ही फैसले के संबंध में मीडिया अथवा शोसल मीडिया मे किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी, समर्थन या विरोध मे कोई चर्चा अथवा पोस्ट करना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। बैठक मे मुख्य रूप से  राजेश मिश्रा उप सरपंच, मो. शाबिर पूर्व जनपद अध्यक्ष, मो. तौफीक लकी, अमित मिश्रा, राजकुमार कुशवाहा, अतुल शुक्ला, मो. मुमताज, रबी शुक्ला, राजकुमार बंशल, बाबू खान, बाले बसोर, शिवमूरत उपाध्याय, दशरथ कोल, राजकुमार उपाध्याय, लौकेश सिंह, रजनीश रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ