एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण किया गया वितरित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण किया गया वितरित




एडिप योजना अंतर्गत  दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण  किया गया वितरित

सीधी।
               कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण विभाग जबलपुर के सौजन्य से एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीधी में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ए. बी. खरे द्वारा 867 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए।
             आयोजित शिविर में 45 हितग्राहियों को ट्रायसाइकल चाइल्ड साइज (पट्टा) बिग, 15 हितग्राहियों को व्हीलचेयर एडल्ट (साथी), 1 हितग्राही को व्हीलचेयर चाइल्ड (ममता), 6 हितग्राहियों को सी.पी. चेयर, 6 हितग्राहियों को क्रच एक्जिला एड. मीडियम, 48 हितग्राहियों को क्रच एक्जिला एड. लार्ज, 4 हितग्राहियों को क्रच एक्जिला एड. साइज-1, 8 हितग्राहियों को क्रच एक्जिला एड. साइज-11, 4 हितग्राहियों को वाकिंग स्टिक, 9 हितग्राहियों को ब्रेल केन, 1 हितग्राही को ए.डी.एल. किट, 94 हितग्राहियों को बी.टी.आई. डिजिटल टाईप हियरिंग एड, 564 हितग्राहियों को 06 पैक ऑफ 03 जिंक एअर बैटरी, 14 हितग्राहियों को स्मार्ट केन, 8 हितग्राहियों को डैसी प्लेयर, 1 हितग्राही को रोलेटर चाइल्ड साइज-1, 7 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन विथ स्क्रीन सीडिंग एवं 32 हितग्राहियों को कृत्रिम किट प्रदान किया गया। 
            कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी हलधर प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सूरज सिंह, एलिम्को जबलपुर की टीम सहित हरीशचन्द्र, अखण्ड प्रताप सिंह, टी.पी. पटेल, सी.पी. तिवारी, दीपक त्रिपाठी, अराधना गुप्ता, प्रीती शुक्ला एवं शेषमणि साहू द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम किट एवं सहायक उपकरण सहज रूप से वितरित किये गये।
#JansamparkMP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ