"समाज जगाओ संविधान बचाओ" सामाजिक न्याय एवं अधिकार यात्रा
राजस्थान/जालोर।
"समाज जगाओ संविधान बचाओ" सामाजिक न्याय एवं अधिकार यात्रा 2019 आज जालोर होते हुए आहोर पहुंची यहा पर मेघवाल समाज धर्मशाला मे दलित, घुमंतू, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को संविधान और बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर के बारे मे बताया एवं 3:30pm बजे उप जिला कलेक्टर आहोर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम 15 सूत्री मांग पत्र यात्रा के संयोजक तुलसीदास राज,पूनम नाथ सपेरा,दिनेश कुमार कुमार बेरवा,विक्रम सिंह,अनीता शबनम, गौरव, हेमनाथ, अमानत, दीपिका वर्मा एवं स्थानीय जन संगठनों के द्वारा दिया जाएगा ! "डॉ. अंबेडकर भवन पाली" में सभा का आयोजन होगा ! जिसमें एससीएसटी घुमंतू महिला बच्चों मजदूरों के अधिकारों पर चर्चा की जाएगी एवं स्थानीय समस्याओं पर वार्ता होगी ! यात्रा से जुड़े महादेव ने बताया कि अनुसूचित जाति ,जनजाति, महिला मजदूरों,अल्पसंख्यको पर हो रहे निरंतर अत्याचार के विरोध में यात्रा निकाली जा रही है !
राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में "संवैधानिक अधिकारों,मजदूरों पर कार्य करने वाले जन संगठन इस यात्रा में सहयोग कर रहे हैं "
जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मेलन के साथ इस यात्रा का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ