ग्राम पंचायत स्तर पर मिलेंगी शासकीय सेवाएँ : मंत्री श्री पटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत स्तर पर मिलेंगी शासकीय सेवाएँ : मंत्री श्री पटेल




ग्राम पंचायत स्तर पर मिलेंगी शासकीय सेवाएँ : मंत्री श्री पटेल...............

भोपाल।

इंदिरा गाँधी जयंती 19 नवम्बर को प्रारंभ होंगे 5 हजार महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिकों को उचित मूल्य पर जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, खसरा-खतौनी, नक्शा जैसी सुविधाएँ 'महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र' के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। ये केन्द्र पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गॉंधी की जयंती 19 नवम्बर को प्रदेश की 5 हजार ग्राम पंचायतों में एक साथ प्रारम्भ किये जाएंगे। प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री केन्द्र का शुभारंभ करेंगे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार पारदर्शिता, सक्षमता तथा विश्वसनीयता पूर्ण सेवाएँ आमजन को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से प्रथम चरण में 5 हजार ग्राम-पंचायतों में एक साथ जन-सुविधा केन्द्र के रूप में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्रों को प्रारंभ किया जा रहा है।

केन्द्रों के संचालन में महिलाओं की सहभागिता दर्ज कराने के लिये ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत-सखी को विलेज लेविल इंटरप्रेन्योर नियुक्त किया जाएगा। इन्हें समय-समय पर जिला पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण और निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा। सामान्यता महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्रों की स्थापना ग्राम-पंचायत भवन में की जाएगी। जिन स्थानों पर पंचायत भवन नहीं है, वहाँ किसी शासकीय भवन में यह केन्द्र संचालित किया जायेगा। महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्रों के सुचारू संचालन के लिये प्रदेश स्तर से जनपद स्तर तक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ