दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
मझौली :--नगर क्षेत्र मझौली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व आवागमन की व्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रही।इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आने वाले कई भवनों के चबूतरे व छज्जा को जेसीबी मशीन से तोड़ा भी गया है।
मझौली बाजार के मुख्य मार्ग में लगने वाले जाम से तमाम लोगों को निजात दिलाने की लंबे समय से मांग की जाती रही जिस पर प्रशासन गंभीर नजर आया व सड़क के दायरे में बने चबूतरा, मकान छज्जा,बाउंड्री वगैरह को हटाने की कार्यवाही आज पूरे दिन जारी रही एवं समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चलती रही।कल उमरिया रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन ने सुनिश्चित कर रखा है।कार्यवाही के दौरान किसी तरह की अप्रिय वारदात ना हो जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था एवं तमाम तरफ से आने जाने वाले मार्ग में पुलिस बल लगाकर शांति व्यवस्था कायम रहे जिसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।अतिक्रमण हटाने की मुहिम में प्रमुख रूप से उपखंड अधिकारी एके सिंह, तहसीलदार चंद्रमणि सोनी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, कई पटवारी के साथ ही नगर पालिका अधिकारी लालजी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पी एल प्रजापति, नगर निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी एवं नगर पालिका के कर्मचारी पूरे समय तक मुस्तैद रहे।
इनका कहना है👇
आज के कार्यवाही में सामान्य अतिक्रमण को मशीन से हटाया गया है वहीं जिनके घर या छज्जे अतिक्रमण के दायरे में हैं उनको आंशिक रूप से तोड़ कर पुनः कल तक के लिए समय दिया गया है ताकि अपने तोड़ लें और कल भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी।
एके सिंह
उपखंड अधिकारी मझौली
0 टिप्पणियाँ